सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,सेवा भारती समिति के बाल संस्कार केंद्र शिव मन्दिर व महिला सिलाई केंद्र इंदिरा कॉलोनी का सयुक्त वार्षिकोत्सव मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे व भारत माता के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुई।सभी अतिथियों का तिलक रोली व उपरना भेंट कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बस्ती के रवि भील व मनभर देवी ने की।विशिष्ट अतिथि सलोनी शर्मा,निधि शर्मा,मुख्य वक्ता जिला मंत्री लोकेश वर्मा रहे।समारोह में केंद्र के भैया व बहिनों ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’पर एक मार्मिक नाटक की प्रस्तुति देकर सभी को भावविभोर कर दिया।इसके साथ ही प्रातः स्मरण मंत्र,भोजन मंत्र,गीत, कविता-भजन व सांस्कृतिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।सभी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियो की सराहना की।मुख्य वक्ता जिला मंत्री सेवा भारती लोकेश वर्मा ने कहा कि सेवा भारती का लक्ष्य नर सेवा नारायण सेवा है।समाज मे जागरण करने हेतु पंच परिवर्तन-कुटुंब प्रबोधन, स्व का ज्ञान,नागरिक शिस्टाचार, पर्यावरण, व सामाजिक समरसता’ की पालना करनी पड़ेगी।भारत माता को परमवैभव पर बिठाया जा सकेगा।लक्ष्मण लाल शर्मा ने सेवा भारती का परिचय देते हुए सेवा गीत-हम सेवक है मानवता के की शानदार प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में सभी भैया व बहिनो को पारितोषिक का वितरण किया गया।अंत मे कल्याण मंत्र के साथ समापन पश्च्यात प्रसाद वितरण किया गया।कार्यक्रम में बस्ती के ओम प्रकाश मेघवाल, हेमराज शर्मा,कल्याण माली,दशरथ, का सक्रिय सहयोग मिला।समारोह भारती के खंड अध्य्क्ष लक्ष्मण लाल शर्मा,गोविंद सोनी,धर्मवीर टुटेजा,रामसिंह कच्छवाह, देवेंद्र पिपरवाल, प्रकल्प शिक्षिका पूजा ओझा पूजा लुहार,भैया बहिनो सहित 80 की संख्या में मातृशक्ति व बस्तीवासी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन खण्ड मंत्री सूर्यप्रकाश बगेरवाल ने किया व सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।