
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय उपसंपादक
Key Line Times
गुलाबपुरा, श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा द्वारा माह के द्वितीय मंगलवार दिनांक 9.12.25 को आयोजित निशुल्क कैंप को संस्था परिसर में लगाया गया ।
संस्था के मंत्री पदमचंद खटोड़ ने बताया की कैंप में वरिष्ठ डॉक्टर आर के चंडक ने अपनी सेवाए प्रदान करते हुए 108 मरीजों को जिनमे 12 नए मरीज थे सेवा प्रदान की एवम निशुल्क दवा का वितरण किया गया।
शिविर में अनिल चौधरी ने मरीजों को मिर्गी रोग से बचाव व योगा के बारे में विस्तार से समझाते हुए इसके नियमित रूप से करने पर जोर दिया। शिविर के लाभार्थी स्वर्गीय श्री मोतीलाल जी पारख स्वर्गीय श्रीमती छेल कंवर पारख स्वर्गीय कमला जी पारख की पुण्य स्मृति में श्री ज्ञानचंद जी, डॉ निहाल चंद जी,सुनील जी पारख अजमेर एवं स्वर्गीय श्री प्रेमचंद जी पगारिया की पुण्य स्मृति में श्रीमती शांता जी पगारिया अजमेर रहे। शिविर में आए हुए मरीजों एवं उनके परिजनों हेतु पूरे दिसम्बर माह की सभी कैंपों की निशुल्क भोजन की सेवा श्री जैन स्थानकवासी श्रावक संघ मसूदा की ओर से रखी गई।जिसमें 190 से अधिक व्यक्तियों ने लाभ उठाया।
संस्था के मदन लाल लोढ़ा, मूल चंद नाबेडा, राजेंद्र जी चोरड़िया,सुरेश लोढ़ा, मदन लाल जी रांका, प्रेम जी पाडलेचा, प्रेम जी नाहटा,दिलीप जी पाराशर, रामकृष्ण त्रिपाठी सहित गणमान्य व्यक्तियो ने सेवाएं प्रदान की।

