
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय उपसंपादक
Key Line Times
बिजयनगर,ग्राम पंचायत शिखरानी के राजस्व गांव नगर में निशुल्क मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत हाथोहाथ पशुओं का पंजीकरण एव बीमा किया गया। पशु चिकित्सालय शिखरानी के प्रभारी डॉ भूपेन्द्र सिंह चौधरी द्वारा पशुओं का बीमा किया गया। इस कार्यक्रम में सरस डेयरी नगर ग्राम के व्यवस्थापक मुकेश जी गुर्जर, दिनेश दुर्गापाल सिंह जी ,मुरलीधर जी वैष्णव ,हीरालाल माली ,विनोद जी सेन , भीमराज गुर्जर, अन्य सभी ग्रामवासी उपस्थित थे। पशुधन निरीक्षक योगेश कुमार हेमावत, शारदा शृंगी , पशु परिचर भारत जाट , योगेन्द्र मोची एव बीमा कंपनी के एजेंट भी मौजूद थे। कार्यक्रम को सम्भोदित करते हुए नगर जनप्रतिनिधि श्री मान मुरलीधर वैष्णव ने सभी पशुपालकों को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क की जा रही इस निसुल्क मुक्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।सभी पशुपालकों को इस सेवा कार्य के लिए शिखरानी प्रभारी डॉ भूपेन्द्र सिंह चौधरी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

