*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय विजयनगर द्वारा राजस्थान सरकार निदेशालय पशुपालन विभाग जयपुर के आदेशानुसार बाड़ी माता गौशाला में तीन दिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन डॉक्टर भूपेंद्र सिंह चौधरी पशु चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा किया गया। इस तीन दिवसीय शिविर में 40 बांझपन मादा गोवंश चिन्हित किए गए एवं उनका पशुपालन विभाग द्वारा उपचार किया गया साथ ही 100 पशुओं को कृमि नाशक दवा दी गई। एवं 20 घायल गौ माता का उपचार किया गया साथ ही आज गौशाला में लाए गए दुर्घटनाग्रस्त गाय के पैर का टीन द्वारा प्लास्टर किया गया। इस शिविर में गजानन खाती, दिवाकर उपाध्याय ,चंचल शर्मा , पशुधन निरीक्षक व मनीष सोनी, रामचंद्र जी का सहयोग रहा। साथ ही बाड़ी माता गोशाला के व्यवस्थापक नौरतमल जाट, कैलाश चंदेल, राजेन्द्र एवं योगेश वर्मा का भी सहयोग रहा। शिविर के अंत में बाड़ी माता गौशाला के अध्यक्ष सुश्री कृष्णा टाक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।