बिजयनगर,केशव स्कूल सथाना में कक्षा 8 के बच्चो को विदाई व भामाशाह सम्मान समारोह विद्यालय निर्देशक जगदेव सिंह राठौड़ की अध्यक्षता व श्री गौतम पोखरणा के मुख्य आथित्य में आयोजित किया गया समारोह में कक्षा 7 के बच्चो द्वारा कक्षा 8 के बच्चो का श्री फल व माला पहनाकर कर स्वागत किया व विद्यालय संचालक महिपाल सिंह द्वारा सभी बच्चो को डोकोमेंट्स फाइल देकर एवं सभी भामाशाह व अथितियों को उपरणा व माला पहनाकर सम्मानित किया विद्यालय निर्देशक जगदेव सिंह ने अपने उदबोधन में बच्चो को तनाव मुक्त होकर स्वच्छ तन , मन से एकाग्र होकर परीक्षा में भाग लेकर समाज व राष्ट्र को सर्वोच्च मानकर आगे बढ़ने का आग्रह किया वरिष्ठ अध्यापिका दिव्या चूंडावत ने बच्चों को परीक्षा को उत्सव के रूप में लेकर तैयारी करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम में बच्चो ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की विद्यालय संचालक महिपाल राठौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन राजू लाल गुजर ने किया कार्यक्रम में, सी आर सुनील जेदिया पूर्व सी आर विष्णु चौधरी, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दुर्गा सिंह, केलास मेघवंशी, सांवर लाल खाती दीपक नवाल,शशि प्रकाश तिवाड़ी, हेमराज देवड़ा ,सत्यप्रकाश तिवाड़ी विश्वदीप सिंह, दिलखुश प्रजापत, हनुमान, राजेंद्र तेली भेरू लाल रेबारी सत्तु माराज,गनपत रेबारी तमन्ना कानावत, भाविका सिंह, प्रियंका गर्ग,अंजली, अवंतिका, शिमला माली ,लीला माली,सुनीता सेन,पिंकी सेन अन्य कई स्टाफ सदस्य, अभिभावक,उपस्थित रहे।