सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर, सेवा भारती समिति के बाल संस्कार केंद्र रामदेव मन्दिर तारो का खेड़ा व गणेश मंदिर चौसला का सयुक्त वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। गणेश मंदिर के प्रांगण में कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे व भारत माता के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुई।सभी अतिथियों का तिलक रोली व उपरना भेंट कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बस्ती के प्रकाश सरगरा व मोहन बैरवा,विशिस्ट अतिथि डॉ कल्पना अग्रवाल,बालमुकुंद कोगटा,संपत कांठेड़ व मुख्य वक्ता जिला मंत्री लोकेश वर्मा रहे।समारोह में केंद्र के भैया व बहिनों ने भ्रूण हत्या पर एक मार्मिक नाटक की प्रस्तुति देकर सभी को भावविभोर कर दिया। इसके साथ ही प्रातः स्मरण मंत्र,भोजन मंत्र गीत, कविता-भजन व सांस्कृतिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।सभी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियो की सराहना की। समारोह के मुख्य वक्ता जिला मंत्री सेवा भारती लोकेश वर्मा ने कहा कि सेवा भारती का लक्ष्य नर सेवा नारायण सेवा है।सेवा भारती समाज के पिछड़े,वंचित वर्ग के बीच शिक्षा,स्वावलंबन स्वास्थ व सामाजिक सेवा कार्यो के माध्यम से कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करती है।सामाजिक समरसता व हिन्दू समाज मे संगठन से ही माँ भारती को पुनः परम वैभव स्थापित करने का कार्य होगा। अन्य वक्ता डॉ कल्पना अग्रवाल ने बस्ती की मातृशक्ति को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया व संस्कारयुक्त स्वस्थ परिवार व योग की महत्ता पर विचार व्यक्त किये।कोगटा फाइनेंस के बालमुकंद कोगटा व भारतीय जैन संगठना के अध्यक्ष संपत कांठेड़ ने सेवा भारती के कार्यो की सराहना करते हुए सेवा भारती के एक- एक केंद्र को गौद लेने व उनकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करने की घोषणा की।मोहन बैरवा ने कहा कि संस्कार केंद्र में आने के बाद बस्ती के भैया व बहिनो में संस्कार आये है वो स्वभाव में आ रहे है ये सेवा भारती के कारण ही हुआ है।मातृशक्ति का प्रतिनिधित्व ज्योति यादव ने किया।कार्यक्रम में सभी भैया व बहिनो को पारितोषिक का वितरण किया गया।अंत मे कल्याण मंत्र के साथ समापन पश्च्यात प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में बस्ती की ज्योति यादव,भगवान सोलंकी,शिव प्रकाश जोशी का सक्रिय सहयोग मिला। समारोह भारती के लक्ष्मी नारायण शर्मा कपिल पंचोली अभिषेक शर्मा,प्रकल्प शिक्षिका कोमल बैरवा अरुना शर्मा सहित बस्ती के
दीपांशु व्यास, राजेंद्र प्रसाद , गजानंद तिवारी, मोहनलाल तिवारी, कृष्णगोपाल , सांवरलाल साहू,गोपी देवी, हेमलता,सुशीला उपाध्याय, गंगा देवी,सीता देवी,कमला देवी,पारसी देवी,सीमा साहू , परमा देवी भैया बहिनो सहित 60 की संख्या में मातृशक्ति व बस्तीवासी उपस्थित थे।