*
सतीश चंद लुणावत, सब एडिटर आल इंडिया
Key Line Times
बिजयनगर,बिजयनगर की बेटी दीक्षार्थी ममता कर्नावट का आज बिजयनगर में गाजेबाजे के साथ वरघोड़ा निकाला गया। श्री जैन श्वेतांबर संघ ट्रस्ट एवं श्री वर्धमान जैन श्वेतांबर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के संयुक्त तत्वाधान में वरघोड़ा गाजेबाजे के साथ संचेती कॉलोनी स्थित महाराजा पैलेस से प्रारंभ होकर मजदूर संघ गली, बालाजी रोड, बापू बाजार होता हुआ महावीर बाजार स्थित श्री संभवनाथ जैन मंदिर पहुंचा। जहां दीक्षार्थी बहन ममता का बाहुमान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज जनों व संघ व विभिन्न संस्थाओ के पधाधिकारियो सदस्यों ने दीक्षार्थी के संयम की अनुमोदना की। मजदूर संघ गली निवासी स्व. नजर कंवर व संपतराज पोखरना की बेटी ममता खरतरगच्छाधिपति श्री मणिप्रभसूरिश्वर की आज्ञानुवर्तिनी गच्छगणनी श्री प्रियदर्शनाश्रीजी की निश्रावर्तिनी श्री शुभदर्शनाश्रीजी के पावन सान्निध्य में 16 नवंबर को बड़ोदरा में संयम पथ अंगीकार करेंगी।

