
सतीश चंद लुणावत, सब एडिटर आल इंडिया
Key Line Times
ब्यावर,ब्यावर नगर के नामी समाज सेवी वरिष्ठ श्रावक देवराज लोढ़ा का आगामी 02नवम्बर को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में समाज को दी गई उल्लेखनीय सेवाओं के तहत एक विशेष समारोह में अभिनंदन करते हुए बहुमान किया जाएगा।
दिवाकर जैन समाज के अध्यक्ष को सुशोभित कर रहे है लोढ़ा
ब्यावर के लब्ध प्रतिष्ठित व्यवसाई देवराज लोढ़ा नगर की विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों से सेवा समर्पित कार्यकर्ता के रूप में जुड़े हुए है। जहां एक और श्री लोढ़ा श्री जैन दिवाकर संघ ब्यावर इकाई के अध्यक्ष पद पर आरूढ़ है तो वही। उनकी धर्म सहायिका श्री दिवाकर जैन महिला मंडल की अध्यक्ष पद को सुशोभित कर रही है। पूरा परिवार जिनशासन की सेवा में अग्रणी है।इंदौर में चातुर्मास हेतु प्रवास कर रहे जैन समाज के वरिष्ठ संत श्रुत मुनि सा,प्रमोद मुनि सा,राजेश मुनि सा, महा साध्वी रमणीक कुंवर जी,साध्वी कल्पलता जी,साध्वी रश्मि श्री जी की पावन निश्रा में श्री वर्धमान श्वेतांबर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के तत्वाधान में जन्म दीक्षा जयंती गुणानुवाद समारोह में ब्यावर के भामाशाह देवराज लोढ़ा का सम्मान किया जाएगा। उन्हें श्री जैन दिवाकर गुरु प्रताप रमेश राष्ट्रीय अवार्ड एवं श्री जैन दिवाकर गुरु मोहन राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा जायेगा।
*वर्धमान शिक्षण समिति करेगी लोढ़ा का स्वागत*
श्री वर्धमान शिक्षण समिति के महामंत्री डॉ नरेंद्र पारख ने एक जानकारी में बताया कि समाज सेवी देवराज लोढ़ा उनके संस्थान ने वर्षों से जुड़े हुए है अभी वे संस्था के कोषाध्यक्ष पद पर आरूढ़ है। डा.
पारख ने बताया कि श्री लोढ़ा का ये सम्मान पूरी संस्था का सम्मान है। उन्हे गर्व है की संस्था से जुड़े इस व्यक्तित्व को दिवाकर जैन समाज द्वारा राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। ये पूरे वर्द्धमान शिक्षण समिति के लिए गर्व का विषय है। अवार्ड प्राप्ति के बाद श्री लोढ़ा का समिति के चेयरमैन श्री सुनील खेतपालिया की अगुवाई में जोरदार अभिनंदन किया जायेगा।
*ब्यावर दिवाकर इकाई ने जताया हर्ष*
श्री लोढ़ा के राष्ट्रीय अवार्ड सम्मान हेतु चयन पर दिवाकर समाज के वरिष्ठ श्रावक सम्पतराज छल्लाणी, चंदू लाल कोठारी, हेमन्त बाबेल,गौतम चन्द छल्लाणी,कपूर चंद गादिया
नोरतमल बाफना,दीपक बाफना
राजेश छल्लाणी सहित श्री स्थानक वासी जैन वीर संघ के अध्यक्ष महेंद्र सांखला सहित जैन समाज के विभिन्न घटकों ने हर्ष जताते हुए लोढ़ा को यशस्वी जीवन की शुभकामनाएं दी। श्री लोढ़ा एवं उनकी धर्म सहायिका व परिवार जन शुक्रवार अल भोर इंदौर के लिए कूच कर जायेंगे। ब्यावर से इंदौर के मध्य अनेक संघ जगह जगह उनका अभिनंदन करेगा

