*
सतीश चंद लुणावत, सब एडिटर आल इंडिया
Key Line Times
बिजयनगर,श्रीमान पदम चंद शाह* पुत्र स्व: श्री लादू लाल जी शाह निवासी बिजयनगर का आज दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को आकस्मिक निधन हो गया था। परिवार की इच्छानुसार नेत्रदान शाह परिवार के द्वारा आई बैंक सोसायटी जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल अजमेर से डॉ भरत शर्मा ने नैत्र विसर्जन का कार्य संपादित करवाया गया। नेत्रदान भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा विजयनगर के सहयोग से करवाया गया। इस अवसर पर शाह परिवार से बंसतीलाल, बालचन्द, चाँदमल,कैलाश चन्द, रूपचन्द, कमलनयन ,पवनकुमार,सुरेन्द्रकुमार,ललित,संजय,आशीष अतुल,रितिक,अवि,यश,संदीप शाह परिवार के सदस्य व भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा के अध्यक्ष एस एन जोशी, सचिव बृजेश बाल्दी , वित्त सचिव विमल भंसाली,दिनेश कोगटा,जितेन्द्र पीपाड़ा,ज्ञान चन्द नाहर , मनोज टेलर, सिद्धार्थ बोरदिया सहित सदस्य उपस्थित रहे।

