*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,सी ए इंस्टीट्यूट की ब्यावर ब्रांच के चुनाव संपन्न हुए, जिसमें सीए अंकुर गोयल को अध्यक्ष, सीए प्रीतेश बड़ोला को उपाध्यक्ष, सीए अमित सुराणा को सचिव, सीए आभास हालाखंडी को कोषाध्यक्ष और सीए आशय छल्लानी को सीकासा चेयरमैन पद के लिए निर्वाचित किया गया। गौरतलब है कि ब्यावर ब्रांच ऑफ सीआईआरसी की मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव गत 12 जनवरी को हुए थे, जिसमें अंकुर गोयल, अमित सुराणा, आभास हालाखंडी, प्रीतेश बड़ोला, आशय छलानी और मनीष कुमार व्यास विजयी घोषित हुए थे।नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के गठन के बाद, ब्यावर ब्रांच पर कई गणमान्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने उपस्थित होकर नई टीम को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सीए आर.सी. गोयल, सीए सुधीर हालाखंडी, सीए मुकेश अग्रवाल, सीए संजय अग्रवाल, सीए ऋषभ भंडारी, सीए नंदनी गोयल, सीए प्रिंस अरोड़ा और सीए शुभ गोयल सहित कई वरिष्ठ सीए मौजूद रहे।नवगठित कार्यकारिणी 2025 से 2029 तक सीए सदस्यों और छात्रों के हित में विभिन्न विकास योजनाएं संचालित करेगी। टीम ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए संस्था के विकास और सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।