*अभिनेत्री औऱ मॉडल इशिका जैन का ब्यावर बन्द को समर्थन*
सतीश चंद लुणावत, ऐसोसिएट एडिटर
Key Line Times
बिजयनगर,स्कूल जाने वाली एवं कोचिंग जाने वाली नाबालिग कम उम्र की भोली वाली बच्चियों को बहलाना फुसलाना एवं धर्म परिवर्तन करने के लिए उकसाना बेहद संगीन अपराध है और इस अपराध की में पुरजोर तरीके से विरोध करती हूं समाज के सभी वर्गों को इस तरह के कृत्य का विरोध करना चाहिए और कल आदरणीय विभिन्न समाज के कल के बंद का में पुरजोर समर्थन करती हूं साथ ही यह सर्व समाज से अपील करती हु कि बालिकाओं में खासकर कम उम्र की बालिकाओं में हम शिक्षा का और जागरूकता का और ज्यादा प्रयास करके हमारी बच्चियों को हम इन मानसिक रूप से कुंठित व्यक्तियों से बचा सकेंगे यही मेरी इन बच्चियों से गुजारिश है कि वह शिक्षित बने और इन गुमराह करने वाले लोगों से दूर रहे, चुंकि मैं अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए करीब 15 दिन से ब्यावर से बाहर हुँ मैं इस बंद का पुरजोर समर्थन करती हूं एक लड़की होने के नाते मैं ऐसी चीजों को कभी भी स्वीकार नहीं कर सकती और जब से यह घटना हुई है मेरे मन मस्तिष्क को बेहद गहरा आघात लगा है
हमने महिलाओ औऱ बच्चियों की सुरक्षा औऱ उन्हें जागरूक करने क़े लिये पूर्व मे भी ब्यावर मे एक विशाल रैली निकाल कर सन्देश दिया था औऱ आज भी मे ब्यावर बन्द का पूर्ण समर्थन करती हुँ
।(इशिका जैन)