*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल, बिजयनगर के तत्वाधान मैं दिनांक 21 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित प्राज्ञ प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा। मीडिया प्रभारी श्रेयांश जैन व पवन बोहरा ने बताया कि इस हेतु श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल द्वारा टीम सिलेक्शन कार्यक्रम का आयोजन फ्रेंड्स होटल बिजयनगर में आयोजित किया गया। इस दौरान जैन समाज बिजयनगर के अध्यक्ष प्रेमराज बोहरा व प्राज्ञ संघ बिजयनगर के अध्यक्ष नेमीचंद भण्डारी के आतिथ्य में खिलाड़ियो द्वारा मैच के दौरान खिलाड़ियो के लिये *टी शर्ट किट* का विमोचन किया गया। साथ ही टीम स्पॉन्सर्स की उपस्थिति में कैप्टेन व खिलाड़ियो का सिलेक्शन किया गया। प्रोग्राम कॉर्डिनेटर संदीप चोरड़िया, अमित बडोला, नवीन चोपड़ा, द्वारा प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी, नियमो से अवगत कराया गया। इस दौरान अखिल भारतीय प्राज्ञ जैन युवा मंडल के राष्ट्रीय मंत्री सुरेंद्र सिंघवी, मंडल अध्यक्ष अमित सिसोदिया , मंत्री गौतम श्रीश्रीमाल, कोषाध्यक्ष प्रिंस नाबेड़ा, सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विजेता टीम को प्रदान की जाने वाली ट्रॉफी* का भी अनावरण किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन युवा मंडल के राष्ट्रीय सहमंत्री अमित लोढ़ा द्वारा किया गया।