सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,विजयनगर विवेकानंद शाखा के पदाधिकारी का दायित्व चयन श्री रतन लाल जी नाहर एवं श्री जितेंद्र जी पीपड़ा, प्रांतीय पर्यवेक्षक के सानिध्य में संपन्न हुए जिसमें *श्री नवीन चोपड़ा को अध्यक्ष पद, श्री अर्पित कवाड़िया को सचिव पद, श्री नवीन लोढ़ा को कोषाध्यक्ष पद एवं श्री मति शैली शर्मा को महिला प्रमुख* का दायित्व निर्विरोध प्रदान किया गया ।कार्यक्रम के शुरू में भारत माता एवं श्री विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं वंदे मातरम गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात अध्यक्ष वैभव गर्ग के द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया एवम् सदन की सहमति से शाखा द्वारा वर्ष भर में किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवम् वर्षभर में किए गए कार्यों का सभी सदस्यों का वर्षभर में किए गए कार्यक्रमो में सहयोग हेतु आभार प्रकट किया। तत्पश्चात् शाखा वित्तसचिव महावीर टेलर ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।सभा में विवेकानंद शाखा के वैभव गर्ग, महावीर टेलर, प्रीतेश बडोला, राजेश पांडे, ओम प्रकाश वैष्णव, प्रणव शर्मा , हर्षित नाबेडा, आयुष पोखरणा, ऋतिक माहेश्वरी,मनीष दाधीच एवं महिलाओं में ज्योति पोखरणा,सोनाली खाब्या, प्रियंका जैन, मीनल गर्ग, कविता नाबेडा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीयगान से किया गया।