*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,स्थानीय ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा द्वारा धन धन गुरु हर राय साहिब जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा और भावना से मनाया गया। रविवार को गुरुद्वारा साहिब बिजयनगर में शाम दीवान में श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ आयोजन हुआ व कीर्तन दरबार भाई साहब अमरजीत सिंह जी बूंदी वाले, बीबी हरप्रीत कौर जी संगत को कथा में बताया की सिखों के सातवे गुरु हर राय जी अध्यात्मिक थे। संपूर्ण समाति उपरांत गुरु महाराज का अटूट लंगर संगत में वितरित किया गया। ट्रस्ट के प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा, संरक्षक व पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा ,कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह टुटेजा,सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा ,राजन सिंह टुटेजा, महेंद्र रानवानी, मनोज पेशवानी, मनदीप सिंह हिना पेशवानी, हेमंत पेशवानी दुर्गा केलानी,भावना कौर, हरचरण कौर, रजनी कौर, मनजीत कौर, सीमा जेठवानी, दीपमाला जुनेजा प्रीति खेमलानी, स्वाति हेमलानी, मुस्कान कौर, आदि सदस्य मौजूद थे। यह जानकारी सचिव दिलप्रीत सिंह टूटेजा ने दी।