सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,बिजयनगर के समीपस्थ जालिया द्वितीय ग्राम में गौसेवा और गोवंश संरक्षण को समर्पित श्रीराम प्रज्ञा गौशाला एवं गौवंश सेवा समिति का शुभारंभ 10 फरवरी को होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, संत-महात्मा और गौभक्तों के पहुंचने की संभावना है। गौशाला का उद्देश्य न सिर्फ बेसहारा और असहाय गौवंश को आश्रय देना है, बल्कि गौसेवा की परंपरा को और अधिक सशक्त करना भी है। गौशाला की स्थापना नानक वंशीय अष्टम आचार्य सुदर्शनलाल महाराज और गौसेवक गोपालानंद सरस्वती की प्रेरणा से की गई है। यह पहल न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। गौवंश की सुरक्षा और उनकी उचित देखभाल के लिए यह गौशाला आदर्श केंद्र बनेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में गायों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और गौसेवा को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य इस मिशन का अभिन्न हिस्सा है। गौशाला के उद्घाटन अवसर पर विशेष हवन-पूजन का आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक अनुष्ठान में भक्तजन आहुति देकर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे। इसके बाद गौवंश का गौशाला में प्रवेश कराया जाएगा, जो इस पवित्र सेवा कार्य की औपचारिक शुरुआत को चिह्नित करेगा। श्रद्धालु इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस शुभ अवसर को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में गौभक्त इस आयोजन में भाग लेने के लिए जुटेंगे। गौशाला समिति के अनुसार, इस आयोजन में क्षेत्र के प्रतिष्ठित संत-महात्मा और गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे। इस पहल से पूरे क्षेत्र में गौसेवा को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है / गौशाला समिति ने सभी श्रद्धालुओं और गौभक्तों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में भाग लें और गौसेवा के इस पुनीत कार्य में सहयोग करें। समिति ने बताया कि आने वाले समय में गौशाला को और विकसित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक गौवंश को शरण दी जा सके। 10 फरवरी को इस पुण्य अवसर के साक्षी बनें और गौसेवा में भागीदार बनें।