सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,बिजयनगर 16 मार्च 2025 को *फागुन के रंग सांवरिया के संग* भजन सम्राट गोकुल शर्मा की एक विशाल भजन सन्ध्या श्याम संकीर्तन के तत्वाधान में होने जा रही है जिसका कार्य प्रारम्भ करने पूर्व श्री गणेश पूजन ( नुतने) भक्तो द्वारा किया गया। सभी भक्त प्रातःकाल लक्ष्मीनारायण मंदिर एकत्रित होकर गणेश मंदिर पहुंचे और श्री गणेश जी महाराज को नुतने के बाद आशीर्वाद प्राप्त किया।