*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल के तत्वाधान में प्राज्ञ प्रीमियर लीग (पीपीएल) के पोस्टर का विमोचन समारोह उत्साह पूर्वक प्राज्ञ भवन सथाना बाजार में आयोजित किया गया । इस अवसर पर विजयनगर श्री संघ के अध्यक्ष प्रेमराज बोहरा, शांतिलाल चपलोत, देवेंद्र राका,नरेंद्र बडोला, अमित अब्बानी, विकास चोरड़िया, दिलीप मेहता, ज्ञानचंद कोठारी, मूलचंद नाबेडा, महावीर कचारा , अरविंद लोढ़ा, सुरेंद्र सिंघवी, अमित शिशोदिया, सनन भटेवड़ा, गौतम श्रीश्रीमाल, प्रिंस नाबेडा,नवीन चोपड़ा, अमित लोढ़ा, पुनीत कावड़िया, शशांक चोपड़ा, नितिन मुनोत, संदीप चोरड़िया, संपत छाजेड़, प्रकाश अब्बानी, , श्रेयांश तातेड़, अमित बडोला, पवन बोहरा, अमन लोढ़ा, प्राज्ञ जैन युवा मंडल के सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । प्राज्ञ प्रीमियर लीग का आयोजन आगामी 21 फरवरी से 23 फरवरी तक बयावर रोड स्थित Not Out Truf में किया जाएगा। इस लीग प्रतियोगिता में पोस्टर विमोचन समारोह में लीग के लोगो, जर्सी का भी अनावरण किया गया इसके साथ ही, लीग के आयोजकों द्वारा टूर्नामेंट के प्रारूप, नियमों और पुरस्कारों के बारे में भी जानकारी दी गई।यह समारोह खेल प्रेमियों के लिए एक विशेष अवसर होगा, प्राज्ञ प्रीमियर लीग का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना है। यह लीग न केवल खेलों को बढ़ावा देगी, बल्कि युवाओं को स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए भी प्रेरित करेगी।कार्यक्रम का संचालन अमित लोढ़ा ने किया।