- बिजयनगर,त्रिवेणी माता मंदिर तेजा चौक विजयनगर में त्रिवेणी माता मंदिर, श्री वीर तेजाजी मंदिर की की कलश स्थापना और श्री शिव परिवार की मूर्ति स्थापना अभिजीत मुहूर्त में वयोवृद्ध आचार्य पंडित श्री नथमल जी पुरोहित बीकानेर के द्वारा मंत्रोचार के साथ विधि विधान से हुईl पांच दिवसीय कार्यक्रम में त्रिवेणी महिला मंडल की महिलाओं ने गरबा नृत्य हल्दी मेहंदी भजन कीर्तन के साथ आनंद लिया कलश स्थापना में त्रिवेणी माता मंदिर की ज्योत *बाड़ी माता* मंदिर से ढोल नगाड़े के साथ लाए।