*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,प्रजापति समाज बिजयनगर द्वारा प्रजापति समाज की कुल देवी श्री श्री यादे माँ की जन्म जयन्ति महोत्सव बडे ही धूम धाम से बनाई गई ! दक्ष प्रजापति विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञानचन्द प्रजापत द्वारा बताया गया कि श्री याँदे माँ प्रजापति कुम्हार समाज कि कुलदेवी है प्रतिवर्ष माध सुदी दूज कोश्री यदि मां का जन्मजयंती महोत्सव प्रजापति समाज द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है आज विशाल शोभा यात्रा झुलुस विभिन्न झांकियांऔर गाजे बाजे के साथ शनि महाराज मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ प्रजापति छात्रावास भूमि पर समापन हुआ!आज समारोह के मुख्य अतिथि विजयनगर तहसीलदार रामकिशोर जागिड , भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड , भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनिल बोहरा , हरिप्रसाद प्रजापत समाजसेवक निर्मल पोखरणा थे समारोह के इस अवसर पर तहसीलदार रामकिशोर जागिड ने बताया समाज मे शिक्षा को बढावा तथा बाल विवाह व मृत्यु भोज जैसी सामाजिक कुरितियो को समाज द्वारा बन्द कर देना चाहिए! इस मौके पर समाज अध्यक्ष ज्ञानचन्द प्रजापत उपाध्यक्ष बाबूलाल घोडेला मंत्री लालचन्द किरोडीवाल कोषाध्यक्ष महावीर घोडेला ,महावीर लुणिया , लक्ष्मीनारायण लक्ष्मी नारायण घोडावड सुरेश बैरा ,चम्पालाल सारडीवाल ,रामलाल कपूरपुरा सुरेश घोडेला ,राईमल कपूरपुरा, शंकर लाल बेरा , कुन्दन बरुदणा , नारायण कुवाडिया , रामलाल कुवाडिया जीवराज कपूरपुरा जितेन्द्र घोडेला सत्यनारायण कुकवाल , हगामी लाल रेडवाल , सुरज बेरा , राजेन्द्र ,रामदेव एरणिया पुखराज कपूरपुरा आदि समाज बन्धु मौजूद थे।