सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,श्री धर्मीचंद सांखला(बल्लू) के आकस्मिक निधन के उपरांत श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल बिजयनगर की प्रेरणा से परिजन मदनलाल, देवराज, दिनेश कुमार, राकेश कुमार, धीरज कुमार, महेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, प्रवेश कुमार, अमित कुमार, दीपक, रोहित, अक्षय, शुभम, पीयूष एवं समस्त सांखला परिवार (रामगढ़ वाले) बिजयनगर सहित परिवारजनों की सहमति से मरणोपरांत नेत्रदान करवाया गया। श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल ने इस पुनीत कार्य के लिए परिवार के प्रति आभार प्रकट किया। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर की टीम द्वारा डॉ भरत के नेतृत्व में नेत्र उत्सर्जित किए गए । इस दौरान श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल के अध्यक्ष अमित सिसोदिया एवं पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंघवी, अमित लोढ़ा, विमल पोखरणा , प्रिन्स नाबेड़ा, पुनीत कावड़िया, अंकित टोडरवाल, अमित बडोला, अनुराग हिंगड, अमन लोढ़ा, वैभव बाबेल, प्रिन्स कर्णावट, अभिषेक सकलेचा, अमित बुरड़ सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।