*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,बिजयनगर तेजा चौक स्थित श्री त्रिवेणी माता मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य कलश शोभायात्रा ने शहर मे रच दिया इतिहास । बिजयनगर श्री त्रिवेणी माता जी मन्दिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक आयोजन कार्यक्रम के तहत सोमवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया कलश यात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर से आरम्भ हुई। माता जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पांच दिवसीय आयोजन कार्यक्रम के तहत निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा मे हजारो की संख्या मे धर्म प्रेमियों ने लिया भाग जानकारी के अनुसार कलश यात्रा मे लगभग 1575 महिलाओं ने अपने सिर पर पवित्र कलश लेकर शोभा यात्रा निकाली। भव्य कलश शोभायात्रा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरू होकर चौराहा बापू बाजार सब्जी मंडी पीपली चौराहा कृषि मंडी चौराहा विवेकानंद चौराहा सथाना बाजार होते हुए तेजा चौक स्थित श्री त्रिवेणी माता मंदिर पहुंची। भव्य कलश यात्रा के दौरान माता जी की जीवंत झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही। भव्य कलश शोभा यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा के साथ नागरीको ने स्वागत किया गया। महिलाएं विशेष रुप से लाल रंग की चुनरी पहनकर कलश यात्रा में भाग लेने पहुँची। भव्य कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ मुख्य मार्गों से निकली धर्म प्रेमियों ने राम धूनी और भक्ति संगीत पर भगवान को रिझाने के लिए नृत्य की प्रस्तुति दी। कलश यात्रा के त्रिवेणी माता मंदिर पहुँचने पर कलश यात्रा का धार्मिक अनुष्ठान के साथ समापन किया गया। 31जनवरी तक श्री त्रिवेणी माता मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम रहेंगे । धार्मिक कार्यक्रम 31 जनवरी धार्मिक अनुष्ठान के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसके उपलक्ष्य में महा प्रसादी का भी आयोजन किया जाएगा।