*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजयनगर में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात बहिनों द्वारा राष्ट्रगान व भैयाओं द्वारा घेाष की सभी रचनाओं का वादन किया गया।पधारे हुए अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूनम चंद बड़ोला विशिष्ट अतिथि विजय कुमार बिंदल रहे। प्रधानाचार्य उदय सिंह ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत करवाया।बहनों द्वारा अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई।नन्हे मुन्ने भैया/ बहनों द्वारा विभिन्न प्रकार के देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।सांस्कृतिक कार्यक्रम और देश भक्ति संगीत जैसे उत्सव वातावरण में देश प्रेम की भावना को और बढ़ा देते हैं। युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।भैयाओं द्वारा योग व्यायाम किया गया योग व्यायाम करने से शरीर स्वस्थ व तंदुरुस्त होता है।श्री जिनेश काठेड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्या भारती भारतीय संस्कृति पर विशेष जोर दे रही है हमें स्व जागरण पर विशेष जोर देना चाहिए।प्राथमिक विभाग की बहनों ने ‘संदेशे आते हैं’, ‘देश रंगीला रंगीला’ देशभक्ति गीत, म्हारो प्यारो राजस्थान,भैयाओं द्वारा ‘मैं किसान हूं मैं जवान हूं’,शिशुवाटिका के भैया/ बहनों द्वारा ‘आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की’,’जय हो जय हो’ पर नृत्य, माध्यमिक विभाग की बहनों द्वारा ‘आन बान शान’ नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। अंत में विद्यालय समिति सचिव महोदय अमित शर्मा द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ।कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बालमुकुंद कोगटा, उपाध्यक्ष संजीव कोठारी, सचिव अमित शर्मा, कोषाध्यक्ष भागचंद चोरड़िया, सहसचिव अभिषेक नाहर, सरंक्षक विजय कुमार बिंदल, जिनेश काठेड़, जितेंद्र पीपाड़ा, पदमसिंह मुणोत आदि समिति सदस्य, अभिभावक गण एवं सभी आचार्य /दीदी उपस्थित रहे।