सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,प्राज्ञ इंटरनेशनल स्कूल, बिजयनगर की होनहार छात्रा कृति अग्रवाल ने विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड टीन पार्लियामेंट में सांसद के रूप में अपनी जगह बनाई है। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। कृति ने अपने विचारों, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक मुद्दों पर अपने प्रभावशाली दृष्टिकोण से इस उपलब्धि को हासिल किया।इशिता सोनी, जो प्राज्ञ इंटरनेशनल स्कूल की एक और प्रतिभाशाली छात्रा हैं, को भी इसी मंच पर इन्फ्लुएंसर की भूमिका के लिए चुना गया है। यह मंच छात्रों को वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित करता है। वर्ल्ड टीन पार्लियामेंट एक ऐसा अंतरराष्ट्रीय मंच है, जहां चुने गए युवा नेता न केवल अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, बल्कि वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए नए और क्रांतिकारी विचार भी प्रस्तुत करते हैं। यह मंच युवाओं को नेतृत्व कौशल विकसित करने और दुनिया को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करता है।इस अवसर पर प्राज्ञ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के अध्यक्ष श्री नवल किशोर बाफना, सचिव श्री प्रेमराज बोहरा, प्राज्ञ इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष श्री ललित डांगी और सचिव श्री पूनम बंब ने भी कृति और इशिता को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। इसके साथ ही, नानक श्रावक समिति के अध्यक्ष श्री सम्पतराज चपलोत और सचिव डॉ. ऋषभ लोढ़ा ने भी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्राचार्य अनुभूति सिंह चुण्डावत ने कहा, “यह हमारे विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। हमारे छात्र विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह उपलब्धि अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी।