*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,यूको बैंक शाखा बिजयनगर द्वारा 83 वे स्थापना दिवस पर यूको बैंक बिजयनगर शाखा प्रबंधक सुमित शर्मा शाखा उप प्रबंधक सौरभ गुप्ता शाखा खजांची मनीष कुमार एवं दिनेश परिहार ने बैंक खाताधारक महिलाओ से केक कटवाकर खाताधारक सुमित्रा लुणावत,कल्पना लक्षकार, अनिता पवार,अंजली शर्मा,माया चौधरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर शुभम दुनिवाल, कमलेश पाटनी, निमेष जैन,लादुराम प्रजापत, महेंद्र जांगिड़, अभिषेक पहाड़िया, श्यामसुंदर साहू,अनिल कुमार, मनन लुणावत, मुकेश कुमार, अर्जुन प्रजापत, हर्ष सेन,लखन सिंह,सतीशचन्द लुणावत सहित अन्य बैंक खाताधारक उपस्थित थे। सभी खाता धारकों ने बैंक प्रबंधकों को शुभकामनाएं दी एवं बैंक को ओर आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।