सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,अखिल भारतीय श्री प्राज्ञ जैन युवा मण्डल राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल पाडलेचा व श्री प्राज्ञ जैन संघ बिजयनगर की अनुशंसा पर श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल, बिजयनगर के पदाधिकारियों का हुआ मनोनयन, श्री प्राज्ञ जैन संघ बिजयनगर के अध्यक्ष श्री नेमीचंद भंडारी की अध्यक्षता में अखिल भारतीय श्री प्राज्ञ जैन युवा मण्डल के राष्ट्रीय महामंत्री विकास चौरड़ीया ने की घोषणा, साधारण सभा नानक श्रावक समिति के पदाधिकारियों की गौरवमयी उपस्थिति में हुई, सभा में प्राज्ञ संघ व युवा मंडल के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।