सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,दिनांक 5 जनवरी 2025 रविवार को प्राज्ञ कुंदन वल्लभ चिकित्सालय विजयनगर (पीकेवी हॉस्पिटल) व कृष्णा मेडिकल (कैलाश जी साहू) रामगढ द्वारा ग्राम रामगढ़ में एक निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर एवं फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में ग्राम के गणमान्य पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे। रामगढ़ कैंप में 73 मरीजों ने चिकित्सा सेवा का लाभ लिया* जिनमें से सभी मरीजों को डॉ. कमलमणि जोशी और फिजियोथैरेपी डॉ. गौरव निशान के साथ PKV हॉस्पिटल के नर्सिंग व कैम्प स्टाफ ने द्वारा निःशुल्क परामर्श और फिजियोथैरेपी सेवाएं प्रदान की गईं।श्री पीकेवी हॉस्पिटल के कार्याध्यक्ष गोपीचंद चौरड़िया ने संस्थान के चिकित्सा क्षेत्र के कार्यकलापों और भविष्य की योजनाओं के बारे में प्रसन्नता व्यक्त की, साथ ही मरीजों की सेवा निस्वार्थ भाव से करने की प्रेरणा दी। संस्थान के मंत्री अंकित तातेड़ ने लाभान्वित रोगियों को श्री पीकेवी हॉस्पिटल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए गुरु पन्ना सोहन निःशुल्क मोतियाबिंद योजना का नियमित क्रियान्वयन किया जाता है, जिसके तहत बिजयनगर और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के रोगी निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन से लाभान्वित होते हैं। बद्री नारायण नवाल ने अस्पताल प्रशासन की और से सभी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में अस्पताल के सेवा प्रकल्पों व चिकित्सा सेवाओं को जन जन तक पहुचाने का स्कल्प व्यक्त किया।