।
फलौदी, जिला स्पेशल टीम फलौदी व पुलिस थाना मतौड़ा द्वारा संयुक्त कार्यवाही। 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार।तस्करी में परिवहन में प्रयुक्त वाहन वैन्यू कार भी जब्त। बरामद मादक पदार्थ की बाजार किमत करीबन 6 लाख रूपये। श्री कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला फलोदी ने बताया कि जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री ब्रजराजसिंह चारण आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी एवं श्री नगेन्द्र कुमार वृताधिकारी लोहावट के सुपरविजन, जिला विशेष टीम फलोदी व श्री अमानाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी मतौड़ा मय टीम द्वारा द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ 40 किलोग्राम डोडा पोस्त व वाहन बरामद कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
कार्यवाही का विवरणः- दिनांक 19 जनवरी 2026 को श्री अमानाराम उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी मतौड़ा मय टीम व जिला स्पेशल टीम फलौदी द्वारा संयुक्त नाकाबन्दी के दौरान कार्यवाही करते हुए सरहद केरला में आरोपी 1-सुण्डाराम पुत्र बंशीलाल विश्नोई निवासी भाम्भुओं की ढाणी नोखड़ा थाना भोजासर व 2- मांगीलाल पुत्र रामचन्द्र विश्नोई निवासी रिड़मलसर पुलिस थाना भोजासर जिला फलौदी द्वारा वैन्यू कार में अवैध मादक पदार्थ 40 किलोग्राम डोडा पोस्त परिवहन करते हुए गिरफ्तार किये गये है। उक्त कार्यवाही पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना मतौड़ा में एन.डी.पी.एस. एक्ट का मुकदमा दर्ज किया जाकर मादक पदार्थ खरीद-फरोख्त के संबंध में अनुसंधान जारी है। बरामद किये गये अवैध डोडा पोस्त की बाजार किमत करीबन 6 लाख रूपये है।
मादक पदार्थ तस्करी का उदेश्यः- आरोपी द्वारा कम किमत पर मादक पदार्थ खरीदकर ज्यादा किमत में बेचकर मुनाफा कमाने तथा लग्जरी जीवन जीने के लिए मादक पदार्थाें की तस्करी करना पाया गया है।
गिरफ्तार सुदा आरोपीः-
1. सुण्डाराम पुत्र बंशीलाल विश्नोई निवासी भाम्भुओं की ढाणी नोखड़ा थाना भोजासर जिला फलौदी।
2. मांगीलाल पुत्र रामचन्द्र विश्नोई निवासी रिड़मलसर पुलिस थाना भोजासर जिला फलौदी।
आमजन से अपील- आमजन से अपील है कि मादक पदार्थों का सेवन नहीं करे, यह स्वास्थय के लिए अत्यंत खतरनाक है। मादक पदार्थ तस्करी के सम्बंध में सूचना तुरंत पुलिस को देवे सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।

प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पात्र परिवारों को दिलाने हेतु ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा..
बालेसर में जल जीवन मिशन के तहत पानी के सप्लाई का निरीक्षण 