*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिजयनगर इकाई के कार्यकर्ताओं व विद्यार्थियों के द्वारा राजकीय महाविद्यालय बिजयनगर की नवीन भवन को खोलने के लिए व महाविद्यालय में पंचसूत्री माँगो को लेकर सौंपा ज्ञापन ।नगर सहमंत्री आयुष कुमार सोनी ने बताया कि महाविद्यालय को तीन वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं अभी तक स्थायी प्राचार्य व नियमित शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है ओर ना ही अभी तक नवीन भवन में महाविद्यालय को स्थानांतरित किया गया है जिससे विद्यार्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं कॉलेज इकाई अध्यक्ष ताराचंद सुवासिया ने कहा कि नवीन विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए महाविद्यालय को नवीन भवन में शीघ्र स्थान्तरित किया जाए व महाविद्यालय को स्नातक से स्नातकोत्तर किया जाये तीन दिवस में अगर पंचसूत्री माँगो को पूरा नहीं किया जाता है तो ABVP कार्यकर्ता व विद्यार्थियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापान के दौरान सभी कार्यकर्ताओं व विद्यार्थियों द्वारा नारेबाज़ी कर अपना विरोध दर्ज करवाया। ज्ञापन के दौरान सहनगर मंत्री आयुष कुमार सोनी इकाई अध्यक्ष ताराचंद सुवासिया इकाई उपाध्यक्ष धनराज सिंह , यशवर्धन सिंह इकाई सचिव लेखराज गुर्जर सह सचिव गोपाल माली खेल प्रमुख गोविंद , कमलेश सुवासिया छात्र नेता तिलक मेवाडा कन्हैया खटीक, कुलदीप गुर्जर , कमल , मूरली , सचिन बैरवा, शिवप्रकाश, पूजा प्रजापत, सलोनी यादव, हिना सेन, शिल्पा , नैना सोलंकी, शिवानी , आदि कार्यकर्ता व विद्यार्थी मौजूद थे ।