*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,अधिशासी अधिकारी श्री प्रताप सिंह के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर दिनाक 07/01/2025 को पालिका टीम द्वारा शहर के मुख्य बाज़ारो मे अभियान चलाकर पतंग व मांजा बेचने वाली दुकानों पर औचक निरक्षण किया अभियान के दौरान जहां भी चाइनीज मांजा पाया गया उसे जप्त कर विक्रेताओ को चाइनीज मांजे से होने से वाले हादसों ओर उसके दुष्परिणाम के बारे मे जागरूक कर चाइनीज मांजे की बिक्री नही करने की हिदायत दी गई। इस दौरान राजेन्द्र सिंह, रोहित कुमार, राजेश कुमार, गोविंद लाल, सोनू, मेवा देवी, नितिन टेलर, सहित पालिका कर्मचारी और उपस्थित रहे।