सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,बिजयनगर ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा बिजयनगर द्वारा लोहड़ी पर्व श्रद्धा और भावना धूमधाम से मनाया जाएगा। दिनांक 13 जनवरी 2025 वार सोमवार को बिजयनगर गुरुद्वारा साहिब में शाम दीवान में श्री सुखमणि साहिब का पाठ शाम 5:00 बजे से आयोजन होगा व कीर्तन दरबार शाम 6:00 बजे से भाई साहब भाई अमरजीत सिंह जी बूंदी वाले, बीबी हरप्रीत कौर संगत को कथा व कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे। संपूर्ण समाप्ति उपरांत गुरु महाराज का अटूट लंगर बरताया जाएगा। यह जानकारी ट्रस्ट के प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा ने दी।