*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,भारतीय जैन संघठना बिजयनगर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरल सेकेंड मे विद्यार्थियों को 100 ऊनि स्वेटर वितरण किए l भारतीय जैन संघटना विजयनगर चैप्टर द्वारा विगत 2 माह में भीलवाड़ा, अजमेर एवं ब्यावर जिले के 19 दूरदराज राजकीय विद्यालयों में 1240 जरूरतमन्द विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर/जर्सी/जैकेट एवम् गोशाला में कंबल भामाशाह शुभा जी & अरविन्द जी श्रीश्रीमाल हाल निवासी अहमदाबाद (मूलतः जालियां विजयनगर निवासी),
प्राज्ञ जैन युवा मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल जी पाड़लेचा तथा श्री नाकोड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट गुलाबपुरा के अध्यक्ष पदम जी रांका के सौजन्य से एवम श्री संजय ओसवाल तथा अशोक नाबेडा के प्रयासों से वितरित किए गए हैं। भारतीय जैन संघटना के अध्यक्ष सम्पत लाल कांठेड़ ने प्रतिवर्ष विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव हेतु सहयोग के लिए भामाशाहों को बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया। इसी अवसर भारतीय जैन संघटना के मंत्री नोरत मल भंडारी द्वारा विभिन्न विद्यालयों में सेवाकार्य में सहयोग के लिए संघटना के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस दौरान BJS अध्यक्ष सम्पत लाल कांठेड़ उपाध्यक्ष सुभाष भंसाली,मंत्री नोरत भंडारी, सह सचिव अरिहंत बम्ब,बरल सरपंच ज्योति बम्ब,अशोक नाबेडा ,महेंद्र बोरदिया प्रदीप रांका,राजेश मेहता उपस्थित रहे विद्यालय प्रधानाचार्य एवं स्टाफ ने भामाशाहों का जताया आभार।