सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,इंटरनेशनल प्राइम अवार्ड्स 2024 का आयोजन 10 जनवरी 2025 को बैंकॉक, थाईलैंड में किया गया, जिसमें 35 से ज़्यादा देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।इस कार्यक्रम में डॉ. केतन भाई चेयरमैन,पूजा इंफ़्राकोम प्रा. लि. को रियल एस्टेट में उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व के लिए, तथा मृदुल कंस्ट्रक्शन के चेयरमैन सचिन सांखला को प्राइम अवार्ड से सम्मानित किया गया।इस ऐतिहासिक आयोजन में कई प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति ने इसकी गरिमा बढ़ाई,जिनमें शामिल हैं एच.ई. कोर्न डब्बारांसी,थाईलैंड के पूर्व उप प्रधानमंत्री।राजकुमारी इसाबेल लाफॉर्ग्यू,मिंडानाओ की अंतर्राष्ट्रीय राजकुमारी। लार्ज त्सिम शा त्सुई,कॉव्लून हांगकांग में सद्भावना के राजदूत।लियोनार्ड एच.ले ब्लैंक , अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध व्यक्तित्व।टीम मृदुल कंस्ट्रक्शन की ओर से सुजानी रोड्रिग्स इंटरनेशनल प्राइम अवार्ड ग्लोबल की संस्थापक एवं प्रबंध निदेशकऔर डैनियल साल्टर इंटरनेशनल प्राइम अवार्ड ग्लोबल के सह-संस्थापक एवं निदेशक को इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं आभार ज्ञापित किया।