*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
विजयनगर,प्रजापति समाज की आम सभा प्रजापति छात्रावास में संपन्न हुई! इस मीटिंग में समाज द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रजापति समाज की कुलदेवी श्री श्री यादे माँ जन्म जयन्ति आगामी 31 जनवरी 2025 को बड़े धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया! इस मौके पर ज्ञानचन्द प्रजापत अध्यक्ष प्रजापति समाज बिजयनगर द्वारा बताया गया कि प्रजापति समाज की कुलदेवी श्रीयादे मां की जन्म जयंती महोत्सव को समाज द्वारा भव्य रूप मनाया जाएगा ! सर्व सहमति से गुलाब चन्द कुवाडिया को जन्म जयन्ति महोत्सव का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ! इस मौके पर बाल विवाह को रोकने व कन्या शिक्षा को बढ़ावा देने पर विचार किया गया ! इस मौके पर बुधराज कुवाडिया ताराचन्द कुवाडिया रामलाल कपूरपुरा बाबू लाल घोडेला महावीर लुणिया कुन्दन बरुदणा सत्यनारायण कुकवाल जीवराज सुरेश बेहरा लाल चन्द किरोडीवाल महावीर घोडेला भैरू लाल देवीलाल कल्याण चेतन प्रजापत लक्ष्मण घोडावत सोहन लाल जगदीश मंडावरा भँवर लाल मदन लाल ,रामकिशन चम्पालाल राम लाल कपूरपुरा सॉवर लाल एवं समस्त प्रजापति समाज बिजयनगर।