*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
ब्यावर,ब्यावर जिले को सुंदर, सुसज्जित एवम प्रदूषण मुक्त बनाने के जिला प्रशासन के प्रयासों की श्रृंखला के अंतर्गत लायंस क्लब ब्यावर यूनिक द्वारा उपखंड अधिकारी कार्यालय के पास एक सुंदर उद्यान का निर्माण करवाया गया है। सचिव मनीष दरक ने बताया कि इस नव निर्मित *अटल वाटिका* का लोकार्पण माननीय विधायक श्री शंकर सिंह रावत, माननीय जिलाधीश महोदय डॉ महेंद्र खड़गावत तथा माननीय उपखंड अधिकारी श्री गौरव बुडानिया महोदय द्वारा किया गया | लोकार्पण कार्यक्रम में अतिरिक्त जिलाधीश मोहन लाल खटनावलिया, आयुक्त दलीप पूनिया, डिप्टी श्री राजेश कसाना, ब्यावर बार एसोसिएशन अध्यक्ष दिलीप गौरा की गौरवमयी उपस्थिति रही। अध्यक्ष नवनीत टवानी, पंकज माहेश्वरी, कृष्ण कांत सिंघल, सूर्य प्रकाश शर्मा, दीपक हरचंदानी, हरजिंदर सिंह सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल डाणी ने किया।