सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
ब्यावर,जिला कलेक्टर डॉ श्री महेंद्र खडगावत की अध्यक्षता में मंगलवार को अमृतकौर अस्पताल के एमसीएच विंग सभागार में राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की 60वीं बैठक आयोजित हुई ।बैठक में सर्वप्रथम पीएमओ श्री एसएस चौहान चौहान द्वारा गत बैठक के निर्णय की अनुपालना प्रस्तुत की । जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को कहा कि अमृतकौर जिला अस्पताल में शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले गंभीर मरीजो के लिए बेहतर चिकित्सकीय सुविधाए प्राप्त हो एवं मरीजो से जुड़े आवश्यक संसाधनों को दुरुस्त रखें ।बैठक में जिला कलेक्टर व विधायक महोदय विधायक द्वारा विभिन्न विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई । जिला कलेक्टर ने कहा कि चिकित्सा विभाग में पीएमओ जिला अस्पताल मैं बेहतर संसाधन रखें एवं मरीज को जिला स्तरीय अस्पताल की सभी सुविधाएं मिल सके एवं साथी सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा आमजन को प्रचार प्रसार कर लाभान्वित करें । विधायक श्री शंकर सिंह रावत ने कहा कि चिकित्सा विभाग से जुड़ी राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रत्येक पात्र आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। चिकित्सालय की विद्युत सप्लाई सुचारू रखने हेतु 02 आरएमयू सिस्टम (एक मुख्य भवन एवं एक ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट) क्रय किया जाने की आवश्यकता है जिस हेतु पूर्व आरएमआरएस बैठक में 3 लाख रूपये अनुमोदित किये गये थे एवं एवं उक्त कार्य हेतु 9.00 लाख रूपये के एस्टीमेट प्राप्त हुए। जिसके संशोधित प्रस्ताव 09.00 लाख रूपये अनुमोदनार्थ प्रस्तुत है। एनेस्थेसिया विभाग हेतु नर्व स्टीमूलेटर, केप्नोग्राफी मॉनीटर, सीपीआर सिमूलेटर की आवश्यकता है जिसकी अनुमानित लागत 1.80 लाख रूपये। एनेस्थेसिया विभाग हेतु ऑपरेशन थियेटर में सीपीआर प्रशिक्षण हेतु मॉडल ट्रेनिंग पाईट निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है जिसकी अनुमानित लागत 2.00 लाख रूपये एनेस्थेसिया विभाग हेतु ऑपरेशन थियेटर मे ET CO₂ मॉनीटर की आवयकता है जिसकी अनुमानित लागत 60 हजार रूपये।आर्थोपेडिक विभाग हेतु आवश्यक उपकरण स्पाईन लेमीनेकटॉनी सेट, बॉन लीवर, पटेला हॉल्डींग फॉरसेप, रिडक्शन हॉल्डिग फॉरसेप, लीओ ओटी लाइट डबल डॉम, टी हैण्ड, लीड एप्रोन मोबाईल स्टोरेज सिस्टम, थायरॉयड शील्ड, केनुलेटेड व नॉन केनुलेटेड रीमर की आश्यकता है जिसकी अनुमानित लागत 3.00 लाख रूपये। नेत्र रोग विभाग हेतु 01 फेको मशीन की आवश्यकता है जिसकी अनुमानित लागत 30 लाख रूपये । एमओटी के लिए मल्टीपेरा मॉनिटर की आवश्यकता है जिसकी अनुमानित लागत 50 हजार रूपये। ट्रोमा वार्ड के लिए जनरल औजार/ उपकरण की आवश्यकता है जिसकी अनुमानित लागत 25 हजार रूपये। बर्न वार्ड हेतु 2 स्पलीट एसी एवं 2 विंडो एसी की आवश्यकता है जिसकी अनुमानित लागत 1.80. लाख। रेडियायोलोजी विभाग में एक नया डी आर सिस्टम की आवश्यकता है जिसकी अनुमानित लागत 16.00 लाख रूपये जिसका राज्य सरकार को पत्र प्रेषित किया जाएगा।फिजियोथेरेपी विभाग 01 टीएफटी फिजियो टेन्स मशीन की आवश्यकता है जिसकी अनुमानित लागत 70 हजार रूपये। चिकित्सालय में समस्त वार्डों / कक्षों / ओपीडी हेतु 50 लॉकर्स, 50 आईवी स्टेण्ड, 30 चेयर्स, 10 कम्प्यूटर चेयर की आवश्यकता है जिसकी अनुमानित लागत 5 लाख रूपये।चिकित्सालय में सुरक्षा एवं रखरखाव हेतु विभिन्न स्थानों पर वर्तमान में 75 कैमरे लगे हुए है राज्य सरकार के निर्देशानुसार चिकित्सालय की सुरक्षा एवं रखरखाव हेतु गठित समिति की रिपोर्ट के आधार पर कुल 252 कैमरों की नितान्त आवश्यकता है। जिसकी अनुमानित लागत 10 लाख ।जिसे जल्द ही सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संपादित करवाया जाएगा। एमसीएच भवन के एसएनसीयू वार्ड सीवरेज कार्य एवं पाइप लाइन डेमेज होने के कारण आउट बोर्न यूनिट का संचालन नहीं हो पा रहा है जिस हेतु सिविल वर्क के लिए 2.08 करोड स्वीकृत किये गये थे। जिसे गुणवत्तापूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। कार्यालय उपयोग एवं विभिन्न पत्रावलियों के फोटो स्टेट कार्य हेतु नवीन फोटोकॉपी मशीन की आवश्यकता है जिसकी अनुमानित लागत 65 हजार। विधायक श्री रावत द्वारा विधायकों कोष से होंगे कार्य।चिकित्सालय की बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य, आईपीएचएल लैब जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है उसका निर्माण कार्य, पूर्व में गठित कमेटी द्वारा घोषित चिकित्सालय के जर्जर हिस्से को ध्वस्त करवाकर नवनिर्माण पर चर्चा जिसमें डीपीआर बनवाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर व अध्यक्ष द्वारा दिये गये निर्देशानुसार चिकित्सालय में मानव संसाधन की आवश्यकता (08 होमगार्ड) का अनुमोदन हुआ। चिकित्सालय में समस्त मानव संरधानों के स्वीकृत पदों के विरूद्ध रिक्त पदों की पूर्ति हेतु राज्य सरकार को पत्र लिखने हेतु आदेशित किया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री मोहनलाल खटनावलिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्री संजय गहलोत, एडिशनल सीएमएचओ श्री लोकेश कुमावत, डिप्टी सीएमएचओ श्री हरीश अडवाणी सहित आरएमआरएस कमेटी के सदस्यगण मौजूद रहे।