*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
ब्यावर,रंग और उमंग के अनूठे त्योहार होली की मस्ती ब्यावर के श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. काॅलेज के केम्पस पर चढ़ गई । होली की छुट्यिो में घर जाने से पहले छात्राओं ने एक दूसरे के साथ जमकर होली खेली ।इस पल को खास बनाने के लिए डी.जे का इंतजाम किया गया फिल्मी एवं फाल्गुन के मधुर गानो पर नाच-गाकर सभी संकाय सदस्यों, छात्राओं एवं कर्मचारियों ने एक-दूसरे को अबीब-गुलाल लगाकर रंगो के त्यौहार की शुभकामनाएं दी ।कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी. लोढा, श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख, अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा, समस्त संकाय सदस्य, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही ।