
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय उपसंपादक
Key Line Times
ब्यावर,श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी जी महाविद्यालय, ब्यावर की 90 छात्राओं ने ब्लू स्काई फिनटेक द्वारा आयोजित पॉडकास्ट विस्डम फॉर हर एमपावरमेंट में भाग लिया । पॉडकास्ट होस्ट एवं ब्लू स्काई फिनटेक के को-फाउंडर सिद्धार्थ कर्नावट ने बताया कि यह पॉडकास्ट सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं है, बल्कि छात्राओं को सशक्त बनाने का एक माध्यम भी है। इस मंच के जरिये वे अपने जीवन को बेहतर बनाने के साथ-साथ निवेश करने के विभिन्न तरीके सीख सकेंगी तथा अन्य महिलाओं एवं छात्राओं को भी जागरूक कर सकेंगी। पॉडकास्ट गेस्ट स्पीकर मेयो कालेज गर्ल्स स्कूल प्राचार्य नीता भल्ला सैनी ने समग्र शिक्षा मूल्यों और स्पष्टता के माध्यम से युवा छात्राओं को सशक्त बनाने, आत्मविश्वास से भरे भविष्य को आकार देने में मानसिकता, अनुशासन और आत्मविश्वास की भूमिका एवं प्रारंभिक वित्तीय जागरूकता विकसित करने, कार्य एवं जीवन के बीच सामंजस्य जैसे महत्वपूर्ण तथ्यों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की ।श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ नरेन्द्र पारख ने कहा कि ऐसे पॉडकास्ट में हिस्सा लेकर छात्राओं को अपने स्वास्थ्य, वित्त और मानसिकता को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी जिससे उनके जीवन में नई रोशनी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर.सी.लोढ़ा ने बताया कि इस पॉडकास्ट में छात्राओं को नए विचार, प्रेरणा और समाधान प्रदान कर उन्हे अपने जीवन में आत्मनिर्भर बनने, अपनी पहचान बनाने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी ।पॉडकास्ट में राजेंद्र कर्नावट, गौरव कर्नावट, महाविद्यालय अकादमिक प्रभारी डॉ नीलम लोढ़ा, व्याख्याता लवीना ज्ञानचंदानी, कीर्ति पोरवाल आदि उपस्थित रहे ।

