
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय उपसंपादक
Key Line Times
ब्यावर,पुण्य स्मृति दिवस जयगच्छीय महासती प. पू. सुगन कँवर जी म. सा. के २४ वें पुण्य स्मरण के आलम्बन मे जप तप एवं जीव दया के त्रिदिवसीय कार्यक्रम विधिवत सम्पन्न हुवे । जयगच्छाधिपति,आचार्य प्रवर श्री पार्श्वचंद्र जी म.सा. की आज्ञानुवर्ती महासती श्री शारदा कंवर जी म.सा. आदि ठाणा 6 के सानिध्य में।
1. प्रथम दिवस 29 नवंबर, 25 शनिवार गुणानुवाद सभा में करीबन 150 *श्रावक श्राविकाओं भाग लिया जिसमे करीबन 150 श्रावक श्राविकाओं ने सामायिक कर महासतीजी स्मरण किया । गुणानुवाद सभा में हस्तीमलजी गोलेछा,दुलीचंद जी मकाणा, मेना जी बोहरा,विनीता जी छल्लानी ने भाग लिया।
2. द्वितीय दिवस :- दिनांक 30 नव. 25 रविवार को मसुदा मार्ग स्थित गौशाला मे गौमाता की हरा चारा एवं गुड खिलाया एवं पक्षियों को दाना डालकर सेवा की। सेवा कार्य में प्रदीप जी मकाणा,मनीष जी मकाना,दुलीचंद जी मकाणा, पारस जी कोठारी, रमेश जी बोथरा,मदन जी बोहरा,अनिल जी श्री श्रीमाल, मोहित जी, मेना जी बोहरा,नीतू जी मकाणा मधु जी मकाणा,पूनम जी मकाणा ने भाग लिया।
3. तृतीत दिवस :- 1 दिस. सोमवार को सम्पूर्ण दिन 12 घंटे का नवकार महामंत्र जाप चौथ स्मृति भवन मेंआयोजन किया जिसमें 250 श्रावक श्राविकाओं ने महासती जी शारदा कवर जी के सानिध्य में भाग लिया इस तरह तीन दिवसीय कार्य क्रम सम्पन्न हुआ ।

