
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय उपसंपादक
Key Line Times
ब्यावर,मुमुक्षु बहन का किया बहुमान श्री अखिल भारतीय स्थानक वासी जयमल जैन श्रावक शाखा ब्यावर के मंत्री दुलीचंद मकाणा ने बताया राजिया खेड़ी पानीपत हरियाणा के सोनी परिवार मे जन्मी मुमुक्षु विनीता जी 18 वर्ष की आयु मे सांसारिक मोहमाया का
त्याग कर जिन शासन की पताका फहराने का निश्चय कर प. पू. गुरुदेव धर्म मुनि जी मा. सा. के वृहद हस्त दिनांक 22 फ़रवरी 2026 को अपने पैतृक गांव राजियाखेड़ी मे जैन भगवती दीक्षा अंगीकार कर संयम मार्ग अपनाने जा रही है। वीर पिता श्रीमान सुरेश सोनी के कुल एवं वीर माता सीमा जी सोनी की कुक्षी को धन्य कर शासन का सितारा बनने जा रही मुमुक्षु विनीता जी का कल ब्यावर आगमन हुआ इस उपलक्ष मे श्री अखिल भारतीय स्थानक वासी जयमल जैन श्रावक शाखा ब्यावर के तत्वाधान मे प. पू. महासती शारदा कँवर जी म. सा. आदि ठाणा 6 के पावन सानिध्य मे श्रुताचार्य चौथ स्मृति भवन मे खोल भराई कर मुमुक्षु का बहुमान कर आगामी संयम जीवन की शुभकामनायें दी गईं इसी कड़ी मे प. पू. म. सा. ने केसरिया केसरिया विदाई गीत सूना कर माहौल को भाव भीना बना दिया आज के कार्यक्रम संघ के गौतन कोठारी, शान्तिलाल नाबरिया, देवराज लोढा, हेमंत बाबेल, रमेश बोथरा, अनिल श्रीश्रीमाल
मनीष मकाणा, प्रसन्न संचेती, पदम गादिया, चंदुलाल कोठारी सहित अनेक श्रावक श्रर्विका उपस्तिथ रहें।
अंत मे संघ के प्रसन्न संचेती ने सभी का आभार व्यक्त किया।

