
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय उपसंपादक
Key Line Times
ब्यावर,मुमुक्षु आयुष कोठारी का अभिनंदन,आठ दिसंबर को गंगाशहर में होगी दीक्षा राष्ट्रीय संत आचार्य रामेश के सानिध्य में संयम शतम महोत्सव के तहत 100 से ज़्यादा दीक्षाएँ संपन्न। संघ महामंत्री सुशील मेहता ने बताया कि श्री साधुमार्गी जैन परम्परा के राष्ट्रीय संत आचार्य रामेश के सानिध्य में गत 16 अक्टूबर 2023 को घोषित “संयम शतम्” महोत्सव के तहत 100 दीक्षा का लक्ष्य निर्धारित किया गया था और गत 11 नवम्बर को 2025 को 100 से अधिक दीक्षाओं का आंकड़ा आचार्य श्री राम जन्म भूमि देशनोक में आचार्य श्री रामेश व उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि के सानिध्य में उनकी निरंतर रही प्रेरणा से पार कर लिया गया है।इसी कड़ी में ब्यावर के मुमुक्षु वीर भ्राता श्री आयुष कोठारी सुपुत्र श्री उषा अशोक कोठारी दिनांक 8 दिसम्बर 2025 को बीकानेर के गंगाशहर में दीक्षित होने जा रहे है का श्री ओसवाल जैन श्री संघ संस्थान द्वारा उनके निवास स्थान पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने मुमुक्षु का एवं वीर माता-पिता का कुंकुम तिलक, माला,शाल व अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया।और उनके लक्ष्य प्राप्ति हेतु शुभकामनाएं व बधाई दी। संघ अध्यक्ष अनिल डोसी के अनुसार ज्ञात रहे कि गत वर्ष आचार्य श्री रामेश के ब्यावर पावन प्रवास पर श्री अशोक कोठारी ने अपनी पुत्री सुश्री हर्षाली को आचार्य श्री रामेश के सान्निध्य में दीक्षा दिलाई थी जो वर्तमान में महासती श्री “रामहर्षाजी” महाराज के रूप में आध्यात्मिक यात्रा को आगे बढ़ा रहे है।श्री कोठारी के एक पुत्र व एक पुत्री है और आपने उन दोनों को उदारता पूर्वक श्री चरणों में समर्पित कर दिया आपकी जैन धर्म के प्रति समर्पणा का हम शत शत अभिनंदन करते है।इस अवसर पर संघ के संरक्षक व ब्यावर नगर परिषद के उप सभापति श्री रिखबचंदखटोड़ अनिलडोसी,सुशील मेहता,महावीर प्रसादनाहटा,नेमीचंदडूंगरवाल,श्रवण कुमार बोहरा, सुज्ञानचंदखीचा,कुलदीपसिंह खीचा,संजय चौरडीया,कमल श्री श्रीमाल,रोशनलाल आंचलिया कैलाशचंद बोहरा, अशोक कोठारी श्रीमती उषा कोठारी,अनिता डूंगरवाल,सुशीला डोसी,मंजू मेहता,दीपशिखा बोहरा आदि उपस्तिथ थे अभिनन्दन पत्र का वाचन सह मंत्री श्रवण बोहरा ने किया व नेमीचंद डूंगरवाल ने एक स्व रचित कविता प्रस्तुत की कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सुशील मेहता ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष महोदय ने सभी का आभार व्यक्त किया।

