सतीश चंद लुणावत,राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
ब्यावर,राजस्थान की सबसे बहु चर्चित एवं बहू प्रतिक्षित देशभक्ति से परिपूर्ण युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह देती इंटेंस लव स्टोरी युक्त फिल्म जो कि कई भाषाओं में बन रही है एवं (सबसे महत्वपूर्ण राजस्थानी भाषा का सम्मान लौटाने जा रही है) फिल्म पॉइंट जीरो का आज पहला डिजिटल पोस्टर आज जूम मीटिंग में बेहद सादगी पूर्ण तरीके से पूर्व सैनिकों के साथ रिलीज किया गया इस अवसर पर इस मीटिंग में झुंझुनू जिले के कई पूर्व सैनिक जिसमें खासकर गुड़ा गोड जी के कई पूर्व सैनिक जिन्होंने कारगिल युद्ध में भाग लिया था एवं दैनिक अखबार राजस्थान पत्रिका के झुंझुनू संवाददाता राम अवतार जी सोनी एवं गोपी जी सोनी एवं जयपुर से श्रीमान फिल्म निर्देशक क्षितिज कुमार जी निर्माता पीएम डुडी फिल्म निर्माता निर्देशक लखविंदर जी एवं अन्य कई समाजसेवी इस मीटिंग में उपस्थित थे ब्यावर से श्री समाजसेवी एस पी झंवर साहब समाजसेवी प्रकाश जी मोदी फिल्म निर्माता ममता जैन अभिनेत्री इशिका जैन पत्रकार श्री हेमेंद्र जी सोनी एवं खेतड़ी से वीर वीरांगना अखबार के मालिक श्रीमान भारती भाई एवं अन्य कई समाज के बंधु उपस्थित थे विजयनगर से समाजसेवी श्री जितेंद्र जी पारीक एवं परमेश्वर जी वैष्णव एवं प्रेरणा स्कूल एकलसिगां के सभी स्कूल स्टाफ इस गौरवपूर्ण अवसर पर उपस्थित थे फिल्म की शूटिंग लगभग 70% पूर्ण हो चुकी है बाकी की शूटिंग अप्रैल में की जाएगी फिल्म को 9 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस पर रिलीज करने की योजना है।