*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
ब्यावर,महावीर इंटरनेशनल डायमंड के तत्वाधान में महावीर चिकित्सा सेवा केंद्र पर एक विशाल निशुल्क हड्डी एवम स्पाइन रोग परामर्श शिविर दिनांक 18/2/25 मंगलवार को लगाया गया वीर सुशील छाजेड़ के अनुसार इस शिविर में जोधपुर के प्रसिद्ध रीड की हड्डी एवम स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज जी जिंदल द्वारा 25 मरीजों को निशुल्क परामर्श प्रदान किया गया इस शिविर में डॉक्टर निशा खींचा एवम जिनेन्द्र खींचा द्वारा निशुल्क फिजियोथेरेपी की गई एवम मरीजों को सिखाई गई।अब यह अगला शिविर दिनांक7/3/25 मंगलवार को लगाया जाएगा जो मरीज इस शिविर से वंचित रह गए है वह अगले शिविर में पधारकर लाभ ले सकते है। संस्था चेयरमैन द्वारा इस शिविर के सेवा देने वाले वीर सुशील छाजेड़, वीर आशीष डोसी, वीर संजय चोरडिया, आदि को शिविर में सेवा देने वाले सभी वीर सदस्यों को धन्यवाद दिया।