सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
ब्यावर,डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम (DILRMP) के तहत “NAKSHA” पायलट प्रोजेक्ट का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में किया गया, जहां स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सहभागिता की।केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं संचार राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मसानी की उपस्थिति में इस परियोजना की शुरुआत हुई।अधिकारियों और नागरिकों की सहभागिता अंबेडकर भवन में आयोजित लाइव प्रसारण कार्यक्रम में विधायक श्री शंकर सिंह रावत, जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह सहित जिला प्रशासन अधिकारी शामिल हुए। स्थानीय नागरिकों ने भी इस नई पहल को लेकर उत्साह दिखाया और कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सुना।
“NAKSHA” परियोजना से क्या होगा बदलाव?
इस प्रोजेक्ट के तहत ब्यावर नगरपालिका की सम्पूर्ण भूमि का ड्रोन सर्वेक्षण कर डिजिटल मैपिंग की जाएगी, जिससे –
✅ संपत्तियों का सटीक सीमांकन संभव होगा।
✅ भूमि अधिकारों की डिजिटल पंजीकरण प्रक्रिया पारदर्शी बनेगी।
✅ नागरिक अपनी संपत्ति की जानकारी ऑनलाइन देख सकेंगे।
✅ भूमि विवादों को कम करने में सहायता मिलेगी।
✅ शहरी विकास को व्यवस्थित और आधुनिक बनाया जाएगा।