*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
ब्यावर,श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ. आर.सी.लोढ़ा के निर्देशन में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन प्रार्थना सभा के पश्चात् प्रथम सत्र में हार्टफुलनेस सेंटर के अधिकारी हेमन्त शर्मा ने ध्यान का अभ्यास करवाया । कौशल प्रशिक्षण में मोनिका सोनी ने काष्ठ कला का प्रशिक्षण दिया । शिविर में अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा ने स्वयंसेविकाओं को बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कैसे राष्ट्र के प्रति अपनी भूमिका निर्वाह कर सकते हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों से अपील की है कि शिविर में उन्हें जो भी कार्य करने को कहा जाए वह उसे पूरे मन से करें और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाए। इस शिविर में आपके व्यक्तित्व का विकास होगा और आप अच्छे समाजसेवी के रूप में बनकर उभरेंगे। उसके पश्चात् स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दीक्षिका पालीवाल ने प्रथम स्थान, दर्शाना ने द्वितीय एवं कृति जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । भोजनावकाश के उपरान्त द्वितीय सत्र में स्वयंसेविकाओं ने गोद ली गई बस्ती में जाकर आओं भाई करे सफाई अभियान के माध्यम से बस्ती के बच्चों, महिलाओं व पुरूषों के बीच स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए उन्हे जागरूक किया । सत्र के अगले चरण में एडवोकेट नितेश वर्मा ने कानूनी ज्ञान का संवर्द्धन करते हुए छात्राओं को महिला कानून व अधिकारों की जानकारी देते हुए विभिन्न प्रावधानों एवं महिला अधिकारों से छात्राओं को परिचित करवाया । सत्रान्त में एनएसएस अधिकारी कोमल गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं एनएसएस अधिकारी प्रीति शर्मा ने आगामी दिवस के कार्यक्रम व कार्ययोजना की जानकारी साझा की ।