सतीश चंद लुणावत, सब एडिटर
Key Line Times
बिजयनगर,श्री प्राज्ञ महाविद्यालय बिजयनगर मे 17 अक्टूबर को स्थायी और पर्यावरण अनुकूल आधारित थीम पर दिवाली फेस्ट 2025 का आयोजन किया गया , जिसमें छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस कार्यक्रम की रूप रेखा छात्र परिषद के द्वारा बनाई गयी और इस आयोजन का उद्देश्य दीपावली के त्योहार को स्थायी और पर्यावरण अनुकूल तरीके से मनाना था। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं, जिनमें विज्ञान विभाग ने रामायण थीम पर आधारित झांकी प्रस्तुति , कला विभाग के छात्रों ने दीया और फूलों की रंगोली प्रतियोगिता में ,वाणिज्य विभाग और बीबीए विभाग के छात्रों ने बिना आग के भोजन प्रतियोगिता में तथा बीबीए विभाग के छात्रों ने भजन गायन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता गौरव बाकलीवाल (HR, RSWM) और नीशा बाकलीवाल (कोरियोग्राफर) थे । मुख्य अतिथि तथा प्राचार्या ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और छात्रों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त किए।महाविद्यालय में दीपावली उत्सव 2025 का आयोजन एक सफल और यादगार कार्यक्रम था, जिसने छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और स्थायी जीवन शैली के बारे में जानने का अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ. दुर्गा कंवर मेवाड़ा ने सभी छात्रों और शिक्षकों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि महाविद्यालय भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा, जो छात्रों को उनकी प्रतिभा दिखाने और समाज के लिए कुछ करने का अवसर प्रदान करें।