*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
ब्यावर,महावीर इंटरनेशनल त्रिशला वीरा केंद्र ब्यावर के तत्वाधान में सेवा कार्य की काफी में आज 23 वे तीर्थंकर भगवान श्री पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक दिवस पर वीरा हेमलता borundiya के सहयोग से तिजारती चैंबर गोशाला में गोमाता के लिए एक टैक्टर हरा चारा एवं एक कार्टून गुड का गो माता को खिलाया गया। वीरा हेमलता नाहर की तरफ से दादावाड़ी में कबूतरों को एक बोरी मक्की डाली गई। इस कार्य में संस्था चेयरपर्सन वीरा मंजू पंच, सचिव वीरा मोनिका सकलेचा, कोषाध्यक्ष वीर हेमलता जैन, वीरा सुनीता बंब, वीरा मीना जैन,वीरा हेमलता नाहर, वीरा जया सुराना, सुनीता लोढ़ा, विनीता बुरड़, हेमा नाहर, रेखा मूंदड़ा आदि उपस्थित थे।