*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर, ग्राम पंचायत सिंगावल में सभी राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक सभी विद्यार्थी को रघुनाथ गुर्जर सरपंच के द्वारा निजी आय से स्वेटर वितरण किया जाएगा जिसमें आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिंगावल एवं माता जी का खेड़ा में स्वेटर वितरण किया गया साथ में मुख्य अतिथि के रूप में रघुनाथ गुर्जर सरपंच प्रिंसिपल सर अरविंद जी वाइस प्रिंसिपल जीपी शर्मा अध्यापक रामेश्वर जी डांगा आरिफ जी रघुवीर जांगिड़ गीता मीणा आंगनवाड़ी सहायिका भंवरी देवी शर्मा नारायण जी गुर्जर शिवराज गुर्जर दीपक सेन आदि मौजूद थे।