*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
खरवा,राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर राजस्थान सरकार द्वारा 108 एम्बुलेंस का शुभारंभ कानावत द्वारा फिता काटकर किया गया इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक साहब को खरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर और अधिक स्टाफ लगाने की बात रखी इस मौके पर डॉ दुर्गा दास एवं सारा स्टाफ मौके पर मौजूद रहा इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक साहब से खरवा चिकित्सालय पर मौजूद समस्याओं से भी अवगत कराया इस पर विधायक साहब ने खरवा में जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया इस मौके पर सरपंच दिनेश पाल पद्मावत ,पूर्व सरपंच प्रेम सिंह रावत, नरेंद्र पाल पदावत, ठाकुर घनश्याम सिंह राठौड़, राम सिंह चौहान, वीरेंद्र सिंह बारी, वीरू सेन, समर सिंह राणावत, योगेंद्र सिंह राणावत, संपत सिंह गेंदावत ,अशोक सेन, बलवीर सिंह चौहान ,छन्नू सेन, गोपाल सिंह रावत, भवानी सिंह राजपुरोहित, काशीराम जी दांगी,यशपाल, लेखराज शर्मा ,प्रकाश जागृत, प्रकाश माली आदि समस्त ग्रामवासी मौके पर मौजूद रहे।