*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
ब्यावर,आमजन को न्याय सहज और सुलभ हो इसकी समुचित व्यवस्था ज़िला बार एसोसिएशन की नवनियुक्त कार्यकारिणी करेगी। रक्तदान और सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था मानव सेवा संकल्प द्वारा अजमेर रोड स्थित होटल श्री में आयोजित सम्मान समारोह में नव निर्वाचित अध्यक्ष दिलीप सिंह गोरा ने अपने उद्बोधन में यह उद्गार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारी ब्यावर बार का गौरव पूर्ण इतिहास रहा है हमारा ध्येय भी इस बार के गौरव को लगातार बढ़ते रहना रहेगा। अधिवक्ताओं का सम्मान हमारी प्राथमिकता रहेगी।
ब्यावर लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष आशीषपाल पदावत ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी अधिवक्ता साथियों के लिए सदैव कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।
मानव सेवा संकल्प के प्रणेता एडवोकेट अजय शर्मा ने इस अवसर पर नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हाल ही में उन्होंने राजस्थान बार काउंसिल की सदस्यता ली है, वे स्वयं भी सभी अधिवक्ताओं के साथ मिलकर ब्यावर बार एसोसिएशन के गौरवशाली इतिहास की परम्परा को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर मानव सेवा संकल्प के सदस्यों द्वारा जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तुषार दुबे, उपाध्यक्ष ऋषिराज सिंह चौहान, सचिव नरेंद्र शर्मा, सहसचिव विजय फुलवारी, कोषाध्यक्ष बलवंत सिंह चौहान, पुस्तकालयाध्यक्ष पंकज अरोड़ा सहित कार्यकारिणी सदस्यों एडवोकेट रहमत काठात, विकास चौहान, महेंद्र सिंह, सुरेंद्र चनिया, शाहिद खान, मुकेश भाटी, सुरेंद्र राठौड़, विक्रम सिंह एवं एडवोकेट रवि टांक का भी माला व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया।
ज़िला बार एसोसिएशन के स्वागत समारोह में प्रमुख होटल व्यवसायी नितेश यादव, पुरूषोत्तम सेवानी, अज़मत काठात, रवि डंडायत, जितेंद्र सिंह राजावत, ओमप्रकाश गर्ग, पार्षद अनिल भोजक, मदनमोहन त्रिपाठी, शेख सय्यद मुग़ल पठान संस्था के अध्यक्ष बशीर मोहम्मद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ जमाल अली, मनोज शर्मा, अभिषेक जैन, अनिल प्रजापत, चेतन शर्मा, वृत्तंजय आर्य, दिलीप सोलीवाल, ललित सोनी, मुकेश गर्ग, प्रशांत प्रजापत, संजय मेहता, योगेश पंचोली, राजेश शर्मा बाबा, मोहनलाल भोपलावत, हरिओम शर्मा, राहुल सामरिया और त्रिभुवन राय शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
स्वागत कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट विजय पारीक ने किया।