सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
ब्यावर,श्री ओसवाल जैन श्री संघ संस्थान,ब्यावर के द्वि वार्षिक चुनाव व साधारण सभा सम्पन्न।जिसमें अध्यक्ष अनिल डोसी महामन्त्री सुशील मेहता कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद नाहटा पुन:निर्वाचित हुए ।
संघ महामंत्री सुशील मेहता ने बताया कि महामंत्री ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया कोषाध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद नाहटा ने आय व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया।तत्पश्चात एडवोकेट नीलम सिंह कोठारी ने पदाधिकारियों के चुनाव करवाए जिसमे संरक्षक पद पर श्री रिखबचंद खटोड़ व एडवोकेट प्रवीण बुरड,अध्यक्ष पद पर श्री अनिल कुमार डोसी,उपाध्यक्ष पद पर श्री शांतिलाल कोठारी,भंवरलाल रांका, श्री अन्नराज तातेड,महामंत्री पद पर श्री सुशील मेहता,मंत्री पद पर श्री गौतमचंद संचेती,श्री नेमीचंदडुंगरवाल,श्री कैलाशचंद बोहरा,सहमंत्री पद पर श्री ज्ञानचंद सेठिया,श्री श्रवण कुमार बोहरा,श्री गौतम चंद बोहरा व कोषाध्यक्ष पद श्री महावीर प्रसाद नाहटा सर्व सम्मति से निर्वाचित किए गए।कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष श्री अनिल डोसी ने सभी को धन्यवाद दिया।